Showing posts with label partition. Show all posts
Showing posts with label partition. Show all posts

Wednesday, October 19, 2016

कराची का बचपन कैसा होता ?

अरे ओ समय ! ज़रा बताओ ना ! कराची का बचपन कैसा होता ?

दादी माँ की उन गलियों में , रहते तो कैसा होता ?

जो होती ना सरहद , ना बटता हिंदुस्तान
अमन के एक मुल्क में, बचपन कैसा होता ?

अगर खुंभ होता सिंधु किनारे,
तो पुलाव पकोड़े का स्वाद कैसा होता ?

क्या यूँ ही गिरती है बारिश की फ़ुहार ,
जहाँ है दादी की कहानियों का संसार ?

ज़रा बताओ न समय , कराची का बचपन कैसा होता?

दादी माँ की गलियों में, रहते तो कैसा होता ?

 जो होती गर्मियाँ , तो कश्मीर की ठण्ड सेंकते
बिना तारों के, स्वर्ग कैसा होता ?

क्या यूँ ही पतझड़ की झड़ियां हैं लगती
जहाँ दादी की यादें हैं बसती  ?

ज़रा बताओ न समय , कराची का बचपन कैसा होता?

दादी माँ की गलियों में, रहते तो कैसा होता ?